Call us

News Details

सूचना -


समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या/प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका, शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त मा0वि0/संस्कृत माध्यमिक एवं महाविद्यालय जनपद-वाराणसी। अवगत कराना है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु प्रशिक्षण (द्वितीय चक्र) की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय से कार्यालय में अभी-अभी प्राप्त हुयी है, जिसका वितरण दिनांक 21.02.2022(सोमवार) पूर्वान्ह 11.00 बजे से किया जाना है। आप सबसे अनुरोध है कि आप अपने विद्यालय के किसी को कार्यालय में भेजकर ड्युटी प्राप्त करने का कष्ट करें। आदेश से- जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी।